Close

भारी बर्फ़बारी के बीच श्रद्धालु कर रहे बद्रीनाथ धाम के दर्शन, यात्रियों की सुविधा के लिए के इंतजाम

बद्रीनाथ। बद्रीनाथ धाम में बुधवार को दोपहर बाद जमकर हिमपात हुआ जो लगातार ज़ारी है। भारी बफर्बारी और ठंड के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था डिगी नहीं है। बदरी विशाल का जयकारा लगाते हुए यात्री भगवान के दर्शन कर रहे हैं। बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय बद्रीनाथ धाम में रहकर यात्रा व्यवस्थाओं का लगातार जायजा ले रहे हैं। हिमपात से बद्रीनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है।

तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत न हो बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति अधिकारियों तथा प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीर्थ यात्रियों की मंदिर में सुगम दर्शन, स्वास्थ्य, आवास, संचार आवागमन आदि में कोई परेशानी न इस संदर्भ में त्वरित कार्य किये जाएं। अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में मंदिर समिति द्वारा दो स्थानों पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु अलाव जलाये जा रहे है।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ को निर्देश दिए कि यथा शीघ्र बदरीनाथ धाम में अधिक स्थानों पर अलाव की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए। बफर्वारी के बीच बीकेटीसी अध्यक्ष बदरीनाथ मंदिर परिसर में मौजूद रहे उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए मंदिर के सभा मंडप से यात्री दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। वहीं बफर्वारी की परवाह किये बगैर तीर्थयात्री भगवान बदरीविशाल के दर्शन करते रहे। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की तथा तीर्थयात्रा के दौरान हो रही दिक्कतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की यात्रियों से अनुरोध किया कि धामों की यात्रा से पहले मौसम की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

scroll to top