Close

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! सरकार ले सकती है ये फैसला

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) एक बार फिर महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) बढ़ा सकती है. खबरों के मुताबिक AICPI Index में दो महीने लगातार कमी आने के बाद मार्च 2022 में उछाल आया है. यही कारण है कि DA बढ़ने की उम्मीद जाग गई है. एक बार फिर महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ सकता है.

हालांकि इस बारे में अप्रैल, मई और जून के सारे आंकड़े सामने आने के बाद ही सरकार अंतिम फैसला लेगी. अगर आगे भी इसमें उछाल आता है, तो जुलाई महीन में डीए में एक और बढ़त देखने को मिल सकती है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को दो बार महंगाई भत्ता दिया जाता है. पहला जनवरी और दूसरा जुलाई के महीने में दिया जाता है.

इतना बढ़ा भत्ता

सरकार ने हाल में 3 फीसदी DA बढ़ाया था. अगर महंगाई भत्ता जुलाई में दिया जाता है, तो इसमें फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस बीच All India Consumer Price Index में महंगाई बढ़ी नजर आई, तो सरकार जुलाई में डीए बढ़ा सकती है.

scroll to top