Close

शेयर बाजार के मूड खराब होने के बावजूद शानदार रही कैंपस एक्टिववियर की लिस्टिंग

शेयर बाजार के सेंटीमेंट खराब होने के बावजूद फुटवियर कंपनी कैंपस एक्टिववियर आईपीओ (Campus Activewear IPO) की स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग हुई है.  कैंपस एक्टिववियर आईपीओ प्राइस से 23.29 फीसदी प्रीमियम रेट पर लिस्ट हुई है. कैंपस एक्टिववियर बीएसई पर 355 रुपये पर खुला है. जबकि 360 रुपये प्रति शेयर के रेट पर एनएसई पर लिस्टिंग हुई है. फिलहाल कैंपस एक्टिववियर स्टॉक एक्सचेंज पर 369 रुपये प्रति शेयर ुपर ट्रेड कर रहा है.

आईपीओ को मिला था शानदार रेस्पांस

कैंपस एक्टिववियर के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रेस्पांस मिला था. आईपीओ करीब 52 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में संस्थागत निवेशकों से लेकर रिटेल निवेशकों ने भी जमकर निवेश किया था. QIB (Qualified Institutional Investors) का कोटा करीब 152 गुना ओवरसब्सक्रकाइब हुआ था.

आईपीओ के डिटेल्स 

कैंपस एक्टिववियर आईपीओ (Campus Activewear IPO) 26 अप्रैल 2022 से लेकर 28 अप्रैल 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने 278-292 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था. और कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1400 करोड़ रुपये जुटाये हैं.

क्या है कंपनी का कारोबार?

शेयर बाजार में कई फुटवियर बनाने वाली कंपनियां लिस्टेड हैं जिसमें  Bata India, Relaxo Footwears, Khadim India, Liberty Shoes, Metro Brands और Mirza International शामिल है. कैंपस एक्टिववियर भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट और एथलेटिक फुटवियर ब्रॉन्ड है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करेगी. कंपनी का इन-हाउस डिजाइनिंग पर ध्यान केंद्रित है और कंपनी के पास मजबूत सप्लाई चेन नेटवर्क भी मौजूद है.

 

 

यह भी पढ़ें- महंगी होगी ईएमआई, अब एचडीएफसी बैंक ने भी किया ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान

One Comment
scroll to top