Close

गोल्ड चमका या सिल्वर की कीमत में आई गिरावट, जानें कीमतों का अपडेट

अमेरिका में इकोनॉमिक स्टिमुलस की उम्मीदों और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.एमसीएक्स में गोल्ड के दाम में 0.20 फीसदी यानी 102 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 50,288 प्रति दस ग्राम पर आ गई. सिल्वर फ्यूचर 0.57 फीसदी यानी 390 रुपये गिर कर 67,877 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

अहमदाबाद में गोल्ड स्पॉट 49790 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 50,256 रुपये प्रति दस ग्राम. गुरुवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड 194 रुपये बढ़ कर 49,455 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर की कीमत 11484 रुपये बढ़ कर 66,969 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. इसमें 0.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,881.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी गिर कर 1887.90 डॉलर प्रति औंस पर बिका. वहीं दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग 0.2 फीसदी घट कर 1,167.82 टन पर पुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत एक फीसदी गिर कर 25.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

scroll to top