Close

संभागायुक्त श्री कावरे ने नगर निगम कमिश्नर्स की ली बैठक, अवैध निर्माण के नियमितीकरण के कार्यों में धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

० नगरीय निकाय के संचालित कार्याें पर की समीक्षा, निर्माण कार्यों की पूर्णता में लाए तेजी

दुर्ग।संभागायुक्त, दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने नगरीय प्रशासन विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु संभाग अन्तर्गत समस्त नगर निगम के आयुक्तों की बैठक ली गई। जिसमें रोहित व्यास आयुक्त नगर निगम भिलाई, लोकेश चन्द्राकर आयुक्त नगर निगम दुर्ग, लोकेश्वर साहू संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग दुर्ग संभाग, अभिषेक गुप्ता आयुक्त नगर निगम राजनांदगांव, अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर निगम भिलाई चरौदा, आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम रिसाली उपस्थित थे।

अवैध निर्माण के नियमितीकरण की कार्यवाही में लायें तेजी
संभागायुक्त श्री कावरे ने अवैध निर्माण के नियमितीकरण की समीक्षा की जिस दौरान अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम भिलाई अन्तर्गत वर्तमान में 1788 आवेदन, नगर निगम दुर्ग में 362 आवेदन, निगम भिलाई चरौदा अन्तर्गत 266 आवेदन, निगम रिसाली अन्तर्गत 92 आवेदनों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जिस पर संभागायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं निर्देशित किया कि जिला स्तरीय समिति की बैठक कम से कम समयांतराल में आयोजित करे साथ ही समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमितीकरण हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाने की निर्धारित तिथि 30 जून 2023 है, इस हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जावे। संभागायुक्त ने आगामी बैठकों में नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारियों को भी उपस्थित होने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत निगम भिलाई चरौदा अन्तर्गत 2563 आवास के प्रगतिरत होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही निगम दुर्ग अन्तर्गत प्रगतिरत 537 आवास, भिलाई अन्तर्गत 741 आवास, निगम रिसाली अन्तर्गत 46 प्रगतिरत आवासो को पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही जिस आवेदन पर जिओ टैगिंग की कार्यवाही लंबित है उसे पूर्ण करने हेतु भी निर्देशित किया।

गोधन न्याय योजना के तहत स्व सहायता समूह को समय पर करे राशि का वितरण
संभागायुक्त श्री कावरे ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोबर खरीदी उपरांत उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय में तेजी लाए साथ ही स्व सहायता समूहो को लाभांश का वितरण निर्धारित समयावधि में किए जाने के निर्देश दिए।

योजनाओं का करे प्रचार-प्रसार

संभागायुक्त ने श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस योजना के तहत दुर्ग निगम में 2 स्टोर, भिलाई निगम में 6 स्टोर, रिसाली में 2 स्टोर एवं भिलाई चरौदा एवं राजनांदगांव मंे 2-2 स्टोर संचालित है, जिसका लाभ आम जनमानस द्वारा लिया जा रहा है, योजना के तहत लगभग 55 प्रतिशत छूट पर जेनेरिक दवाईयां प्रदान की जा रही है।
निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त द्वारा प्रगतिरत कार्यों को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने साथ ही अप्रारंभ कार्यों में तत्काल निविदा की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ करने व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।श्री कावरे ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे धन्वंतरी योजना, मितान योजना, एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को शहरी क्षेत्रो में डिजिटल बोर्ड एवं होर्डिंग बोर्ड के माध्यम से प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए।

scroll to top