Close

आम जनता को झटका! महंगा हो गया खाने का तेल, सरसों-मूंगफली समेत सभी के बढ़ गए रेट्स, चेक करें 1 लीटर का भाव

ग्लोबल मार्केट में आई तेजी के बीच घरेलू मार्केट में भी खाने वाले तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. आज के कारोबार के बाद सरसों, मूंगफली, बिनौला, सीपीओ, पामोलीन और सोयाबीन समेत सभी तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा मलेशिया एक्सचेंज में तीन फीसदी की तेजी देखने को मिली है, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात 1.5 फीसदी की तेजी रहने के बाद फिलहाल 1.5 फीसदी से अधिक की तेजी है.

विदेशी बाजारों में बढ़े भाव

आपको बता दें विदेशी तेलों में तेजी के अलावा देश में शुल्क घटाए जाने की चर्चा से विदेशी बाजारों में भाव बढ़ा दिए गए. उन्होंने कहा कि पिछले साल की समान अवधि के भाव के मुकाबले इस साल मई में सरसों तेल का मूल्य 15-20 रुपये लीटर कम है, जबकि मूंगफली तेल के भाव पिछले साल के स्तर पर ही हैं.

अच्छी पैदावार से बढ़े रेट्स

सरकार ने सीपीओ, पामोलीन, सोयाबीन डीगम, सूरजमुखी जैसे आयात किये जाने वाले तेलों के आयात शुल्क में 40-50 रुपये प्रति किलो की कमी की है, लेकिन इसके बावजूद विदेशी तेलों के भाव ऊंचे बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरसों की अच्छी पैदावार होने से आयातित तेलों की महंगाई के कारण जो संकट पैदा हो सकता था वह फिलहाल टल गया है क्योंकि आयात होने वाले महंगे खाद्य तेलों के स्थान पर देश के गरीब से गरीब उपभोक्ता भी सबसे सस्ता सरसों तेल खरीद कर रहे हैं.

आइए चेक करें आज तेल का लेटेस्ट भाव क्या है-

  • सरसों तिलहन – 7,615-7,665 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली – 6,885 – 7,020 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,850 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,650 – 2,840 रुपये प्रति टिन
  • सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी- 2,405-2,485 रुपये प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 2,445-2,555 रुपये प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,050 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,450 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,550 रुपये प्रति क्विंटल
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,650 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,900 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 15,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन दाना – 7,050-7,150 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन लूज 6,750- 6,850 रुपये प्रति क्विंटल
  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल

 

यह भी पढ़ें-  केंद्रीय कर्मचारियों को इंक्रीमेंट तोहफे के लिए बस इतना करना होगा इंतजार, जानिए DA में कितना इजाफा संभव

One Comment
scroll to top