Close

छत्तीसगढ़ में क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ाए पर्यटन मंडल ने

छत्तीसगढ राज्य मे क्रूज टूरिज्म को बढावा देने तथा राज्य के विभिन्न चयनित जलाशय एवं बांधों में जल आधारित साहसिक पर्यटन (वाटर बेस एडवेंचर टूरिज्म) के क्षेत्र में निजी निवेशको को आकर्षित करने के उद्देश्य से मुबंई पोर्ट आथर्रिटी और FICCI के द्वारा Trident Hotel, मुंबई मे आयोजित दो दिवसीय कांफ्रेंस “1st Incredible India International Cruise Conference..2022” में छत्तीसगढ टूरिज्म बोर्ड सहभागिता कर रहे है।

इस कांफ्रेंस में प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ टूरिज्म बोर्ड श्री अनिल कुमार साहू जी छत्तीसगढ राज्य  में Cruise टूरिज्म के संभावनाऐ, राज्य की पर्यटन नीति एवं एडवेंचर टूरिज्म पर प्रस्तुतीकरण देगे साथ ही राज्य में Cruise Tourism के विकास मे निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु निवेशको को आमंत्रित करेगे। इस कांफ्रेंस मे टूरिज्म  बोर्ड के एडवेंचर स्पोर्ट्स शाखा प्रमुख श्री संतोष रैदास, पर्यटन अधिकारी एवं सलाहकार संस्था E & Y से सुश्री तन्वी पी नाईक भी शामिल हो रहे है।

 

 

यह भी पढ़ें- कही-सुनी (15 MAY-22): राजस्थान के चिंतन-मनन पर टिकी नजरें

One Comment
scroll to top