Close

ग्राम खड़पथरा के आदिशक्ति मां शीतला एवं देवी देवताओं के मंदिर का जीर्णोद्धार

धमतरी (राजेंद्र ठाकुर). सिहावा विधानसभा क्षेत्र की पवन धरा के अंतर्गत ग्राम खड़पथरा की पावन धरा में विराजमान आदि शक्ति मां शीतला मंदिर एवं गांव में विराजित देवी देवताओं की शीला के जीर्णोद्धार कार्यक्रम सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों संपन्न हुआ / ज्ञात हो मां शीतला मंदिर का निर्माण विधायक निधि डॉ. लक्ष्मी ध्रुव जी के सौजन्य मंदिर का निर्माण जिसको गांव वालों द्वारा सजा संवारकर देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को विराजमान किए .

उक्त कार्यक्रम में गांव वालों ने छत्तीसगढ़ शासन की मंत्री माननीय श्रीमती अनिला भेड़िया को आमंत्रित किया था एवं क्षेत्र के सभी वरिष्ठ जनों को आमंत्रित किया था जिस पर विशेष समय के अभाव के कारण मंत्री जी नहीं पहुंची वही माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पाटन क्षेत्र में व्यस्त रहने के बावजूद सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव सीधे मुख्यमंत्री कार्यक्रम से ग्राम खड़ा पथरा पहुंची उक्त कार्यक्रम में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम पूर्व विधायक श्रवण मरकाम पूर्व विधायक श्रीमती पिंकी शिवराज शाह सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मार्गदर्शक श्री लखन लाल जी ध्रुव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलर गांव के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति विधायक प्रतिनिधि श्री अख्तर खान जिला पंचायत धमतरी के सदस्य एवं आदिवासी युवा नेता मनोज साक्षी जी गांव के सरपंच श्रीमती पालेश्वर जी सरपंच संघ के अध्यक्ष राजू सोम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के उपाध्यक्ष वेद राम साहू राजीव युवा मितान के विधानसभा समन्वयक महेंद्र पाण्डेय जी राजेश कश्यप जी श्री अरविंद यादव एवं ग्राम के कार्यक्रम के आयोजक समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी गण ग्राम की माताएं युवा साथी उपस्थित हुए / ग्राम के सरपंच द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव को अभिनंदन पत्र देकर गांव की विशेष मांगों को रखा गया जिस पर विधायक महोदय द्वारा ग्राम के दुर्गा स्थान मंदिर ने रंगमंच की स्वीकृति प्रदान की एवं प्राथमिकता के अनुसार सभी कार्यों को पूरे करने सहमति व्यक्त की /कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव जी ने गांव वालों की मेहनत और उनके अथक प्रयास से आदिशक्ति मां शीतला एवं ग्राम की देवी-देवताओं के जीर्णोद्धार के लिए उनकी कोशिशों को धन्यवाद कहा एवं ग्राम में सुख सुविधा की कामना मंच से की गई.

scroll to top