Close

वृक्षमाला नदी तट संरक्षण महाअभियान से नदी किनारे फैलेगी हरियाली

० जिले की जीवनदायिनी हसदेव नदी, सोन नदी, लीलागर नदी, महानदी, बोराई नदी, मांड नदी किनारे लगाए जाएंगे पौधे
० महाअभियान के तहत 15 अगस्त तक चलाई जाएंगी विभिन्न गतिविधियां, बलौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवरी में ग्राम सभा का आयोजन

जांजगीर चांपा। वृक्षमाला नदीतट संरक्षण महाअभियान के तहत जिले में हसदेव नदी, सोन नदी, लीलागर नदी, महानदी, बोराई नदी एवं मांड नदी किनारे वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा। नदी किनारे पौधे लगाने से चारांे ओर हरियाली होगी और आसपास जल संरक्षण एवं जल संचय के साथ भूजल स्तर में इजाफा होगा साथ ही नदी की मिट्टी का कटाव भी रूकेगा। इसको लेकर जिले में मार्च से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां चलाई जाएंगी। इस संबंध में सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है। वृक्षमाला नदीतट संरक्षण महाअभियान के तहत बलौदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत देवरी में पर्यावरण एवं वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने बताया कि जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले में वृक्षमाला नदी तट संरक्षण अभियान मार्च से लेकर 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है।

वृक्षमाला अभियान 11 ग्राम पंचायतों में होगा
जिपं सीईओ ने बताया कि वृक्षमाला नदीतट महाअभियान के माध्यम से ग्राम पंचायतों से निकलने वाली नदी का चिन्हांकन किया गया है। जांजगीर जिला में जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत देवरी से बहने वाली हसदेव नदी किनारे वृक्षारोपण होगा, इसी तरह बम्हनीडीह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खपरीडीह से हसदेव नदी किनारे, ग्राम पंचायत पोडीशंकर सोन नदी, जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत नवापारा एवं पीथमपुर में हसदेव नदी किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा। वहीं जनपद पंचायत पामगढ की ग्राम पंचायत ससहा से निकलने वाली लीलागर नदी एवं ग्राम पंचायत देवरी से निकलने वाली महानदी के किनारे पौधे रोपे जाएंगे। वहीं जिला सक्ती के अंतर्गत जनपद पंचायत सक्ती के ग्राम पंचायत अमलडीहा में बोराई नदी, जैजैपुर की ग्राम पंचायत गुडरूकला में सोन नदी एवं जनपद पंचायत डभरा में ग्राम पंचायत चंदली एवं सिरियागढ़ में मांड नदी किनारे वृक्षारोपण को लेकर चिन्हांकन किया गया है।

विशेष ग्राम सभा का आयोजन
वृक्षमाला नदी तट संरक्षण महाअभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत देवरी में पर्यावरण एवं जागरूकता कार्यक्रम में विगत दिवस विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी श्री ह्रदय शंकर ने बताया कि वृक्षमाला नदी तट संरक्षण महाअभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों से ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा जॉबकार्डधारी परिवारों, जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। इस दौरान सरपंच श्रीमती फूलेश्वरी बाई बिंझवार, सचिव श्री बलवंत सिंह सिदार, ग्राम रोजगार सहायक श्री प्रदीप कंवर, ग्रामीण श्रीमती जानकीबाई, अगहनबाई, राजबाई, शकुनबाई, मथुराबाई, मंटोरी बाई, सरिताबाई, राजेश्वरी बाई, कलेश्वरीबाई, हिरदेलाल, भरतसिंह, रामप्रसाद आदि उपस्थित रहे।

बढ़ता तापमान होगा कम
महाअभियान के माध्यम से जिले में नदी किनारे वृक्षारोपण करने से बारहमासी नदी की धारा के प्रभाव को बनाए रखना ताकि जलस्तर को बढ़ाया जा सके। इससे नदी के आसपास हरियाली में वृद्धि होगी तथा पर्यावरण एवं वातावरण में बढ़ते तापमान को कम करने से जीवन स्तर में सुधार होगा। वृक्ष माला नदी तट संरक्षण महाअभियान के तहत मार्च से अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत में सोशल मीडिया, बैनर, दीवार- लेखन और पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार के साथ वृक्षारोपण अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने, विशेष ग्राम सभा आयोजन, वृक्षारोपण स्थल पर गड्ढा खोदने का काम, नदी के तटों पर वृक्षारोपण अभियान चलाने का कार्य किया जाएगा।

scroll to top