Close

हिमालय योगा ओलंपियाड में प्रदेश ने जीता स्वर्ण पदक

प्रेस विज्ञप्ति (25.05.2022):- स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु में आयोजित दिनांक 22.05.2022 (रविवार) से 24.05.2022 (मंगलवार) तक होने वाले 24वां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय हिमालय योग ओलंपियाड 2022 संपन्न हुआ। जिसमें देश व विश्व के अलग-अलग क्षेत्रों से योग प्रतिभागी शामिल हुए थे। देश की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य योग समूह (C.G. Yoga Group Team) के अंतर्गत मैट्स विश्वविद्यालय के शारिरिक शिक्षा एवं योग विभाग के M.A. Yoga  चतुर्थ सेमेस्टर की नंदनी तान्डी, M.A. Yoga द्वितीय सेमेस्टर लक्ष्मी गिरी गोस्वामी तथा पूर्व छात्रा कु.अरुना मिश्रा (M.A.Yoga 2019-20) तीनों प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए व कांस्य पदक हासिल किए।

M.A. Yoga द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा ईश्वरी धीवर कोच के रूप में व मोनिका पंजवानी और हीरामणी साहू मैनेजर के रूप में कार्य करके मैट्स विश्वविद्यालय की ओर से अहम भूमिका निभाई। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, उप-कुलपति डॉ. दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुला नंदा पंडा, उप-कुलसचिव डॉ. राकेश कुमार सोनी एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह नें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा और आगामी योग के क्षेत्र में सतत् आगे बढ़ने की शुभकामनाएं प्रदान की।

इसके अलावा मैट्स कालेज प्रमुख प्रो.(डॉ.) ए. जे. खान, प्रो.(डॉ.) परविंदर हंसपाल (HoD MSED), श्रीमति परविंदर कौर (HoD MSFDT), प्रो.(डॉ.) उमेश गुप्ता (HoD, MSBS), डॉ. बृजेश पटेल (HoD, MSEIT), डॉ. ज्ञानेश श्रीवास्तव (HoD, MSIT), डॉ. रेशमा अंसारी (HoD, MSH-H) सहित खेल सचिव व सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत मुंडेजा, छत्तीसगढ़ रग्बी खेल संघ प्रमुख व सहायक प्राध्यापक डॉ. आयाज अहमद खान, सहायक प्राध्यापक गोपेन्द्र कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक योगेश कुमार, योग निदेशक दिवेश कुमार, लेफ्टिनेंट तारा चंद्र निर्मलकर (NCC & NSS Officer) ने सम्मानित सभी प्रतिभागियों के विशेष कौशल और प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: मेष, तुला, मकर राशि वालों को देना होगा इन बातों पर ध्यान, जानें सभी राशियों का राशिफल

0 Comments
scroll to top