Close

सीनियर नेशनल इंडियन ब्रांड प्री चैंपियनशिप के 400 मीटर दौड़ में बिलासपुर के आयुष दाबास प्रथम

रायपुर। 22 से 24 मई 2022 तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित सीनियर नेशनल इंडियन ब्रांड प्री चैंपियनशिप के 400 मीटर दौड़ वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के  आयुष दाबास, सीसीटीसी/ बिलासपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

वर्तमान में आयुष दाबास आगामी कामनवेल्थ गेम्स की तैयारी हेतु भारतीय एथलेटिक्स दल के सदस्य के रूप में केरल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।  आयुष दाबास को आगामी कामनवेल्थ गेम्स में सफलता के लिए  महाप्रबंधक/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ ने शुभकामनाएं दी है।

0 Comments
scroll to top