Close

मितानीनों के स्वास्थ्य पंचायत एवं जन संवाद कार्यक्रम में सम्मलित हुई – डाॅ लक्ष्मी धु्रव

धमतरी /नगरी(राजेंद्र ठाकुर )। सिहावा विधानसभा के नगरी ब्लाक के लगभग 500 मितानिनों ने नगरी के साहू भवन में स्वस्थ्य पंचायत एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों के मितानीनों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें लगभग 1000 आवेदन प्राप्त हुआ। प्राप्त आवेदनों का विभागवार भेजकर निराकरण करने का आश्वासन दिया। नगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बी.एम.ओ. डाॅ ठाकुर ने भी अपने विभाग के कामकाज का ब्यौरा दिया। विभिन्न विभाग के अधिकारी भी उपस्थित हुए तद्पश्चात विधायक ने अपने सम्बोधन में मितानीनों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारी मितानीन बहने निरंतर पंचायतों को स्वस्थ्य बनाने के लिए अपने सेवायें दे रही है। ये सेवाएं दे रही है वह राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। आधुनिक समय में भागम भाग की जिंदगी हो गई है।

आज सब महिलाएं अपने घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ बाहर काम कर रही है सभी बहने अपने आप को स्वस्थ्य रखें तभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण कर सकेगीं। इसीलिए भूपेश बघेल ने समस्याओं को समझते हुए आप लोगो का मानदेय बढ़ाया। जिससे कि मितानीन बहने स्वस्थ्य मन से समाज का भलिभांति सेवा कर सके। सिहावा विधानसभा मितानीन बहनों को और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करती हॅू। उक्त कार्यक्रम में डाॅ ठाकुर, श्री बागड़े, नगर पंचायत अध्यक्ष अराधना शुक्ला, एवं जिला जनपद सदस्य मीना बंजारे, जनपद सदस्य संतोषी साहू, किर्ती मरकाम, पुष्पा धु्रव, जिला महिला कांग्रेस प्रवक्ता सविता सोन उपस्थित रही।

scroll to top