Close

माहवारी के समय रखें साफ सफाई का ध्यान

० विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन

जांजगीर चांपा। माहवारी के समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गंदा या मेला कपड़ा उपयोग करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है, यह बात विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर डॉक्टर शहवाज खाण्डा ने कही।
जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभाकक्ष में 28 मई को विश्व स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाएं आकांक्षा कॉलेज की छात्राएं राजीव युवा मितान क्लब सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गौठान समिति सदस्य स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.खाण्डा ने कहा कि सेनेटरी पैड का उपयोग करने के बाद उसका सही से निपटान करना जरूरी है। इस विषय पर सभी को खुलकर चर्चा करनी जरूरी है। एडीईओ निखिल कश्यप ने कहा कि पुरानी रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर हम सभी को आज के विज्ञान युग में जीना चाहिए। इस दौरान एसबीएम जिला समन्वयक श्री राहुल मेश्राम, श्री अमरीश श्रीवास ने भी संबोधित किया।

scroll to top