Close

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में सूरज की तपिश और बढ़ने वाली है। वहीं गर्म हवा भी चलेगी। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए मौसम विभाग ने लू की चेतावनी दी है. साथ ही, 48 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इनमें राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, जांजगीर चांपा, रायगढ़, महासमुंद और मुंगेली आदि मैदानी जिले शामिल हैं.

scroll to top