Close

1 जून से 122 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

रायपुर. एक जून को गैस सिलेंडर की कीमतों में हुए बदलाव की वजह से एलपीजी सिलेंडर की कीमत करीब 122 रुपये सस्ते हो गई. हालांकि एलपीजी सिलेंडर की इस कटौती से आपको खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह कटौती 19 किलो वाले सिलेंडर में की गई है. बता दें कि मई में यह 1595 रुपये 50 पैसे का था. इंडियन ऑयल की की वेबसाइट के मुताबिक अब इसका रेट करीब 1473.5 रुपये रह गया है.

 मई में यह 1595 रुपये 50 पैसे का था. इंडियन ऑयल की की वेबसाइट के मुताबिक अब इसका रेट करीब 1473.5 रुपये रह गया है.

जहां तक 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की बात है तो मई में भी इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी. आज अभी दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम लगभग 809 रुपये है.

बता दें कि एलपीजी निर्माता कंपनियां महीने की आखिरी तारीख को रात 12 बजे कीमतों में बदलाव करती हैं. 31 मई की रात 12 बजे से नई कीमत को प्रभावी कर दी गई है. एक जून से एजेंसी संचालक इसी कीमत में आधार पर उपभोक्ताओं को सिलिंडर की आपूर्ति कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें – कांग्रेस: आत्मचिंतन अब भी नहीं तो कब होगा ? अजय बोकिल

One Comment
scroll to top