Close

आरबीआई: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, आपकी ईएमआई अभी नहीं घटेगी

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, एमएसएफ रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 फीसदी रहेगा. एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 फीसदी रहेगा. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 फीसदी पर रहेगा. ये जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है. इस वजह से ईएमआई में भी कोई बदलाव नहीं होगा.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, “2021-22 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.5 फीसदी है. यह पहली तिमाही में 18.5%, दूसरी तिमाही में 7.9%, तीसरी तिमाही में 7.2% और चौथी तिमाही में 6.6% रहेगी. सीपीआई मुद्रास्फीति 2021-22 में 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है.”

आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘मॉनसून सामान्य रहने से अर्थव्यवस्था की हालत सुधरने में मदद मिलेगी. मुद्रास्फीति में हाल में आई गिरावट से कुछ गुंजाइश बनी है, आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने के लिए सभी तरफ से नीतिगत समर्थन की आवश्यकता है.’ आरबीआई का अनुमान है कि रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 10.5 फीसदी से घटाकर 9.5 फीसदी किया है.

गवर्नर दास ने कहा, ‘आरबीआई 17 जून को 40 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीaद करेगा. दूसरी तिमाही में 1.20 लाख करोड़ रुपये की प्रतिभूति खरीदी जाएंगी. रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा हमारा अनुमान है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डालर से ऊपर निकल गया है.

 

 

ये भी पढ़ें- जाने छत्तीसगढ़ में कब से खुलेगी अंग्रेजी शराब दुकानें

One Comment
scroll to top