Close

रीपा से जुड़कर युवाओं की टोली बनी उद्यमी

० गोविंदा गौठान में रीपा से जुड़े जय बजरंगबली समिति सदस्य बना रहे दोना पत्तल, मार्केट में बढ़ रही मांग

जांजगीर चांपा।गोविंदा गौठान में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) से जुड़कर युवाओं ने उद्यमी बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है, जोश, जुनून और ऊर्जा से लबरेज यह युवा नई ऊंचाइयों को छूने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं उनकी मेहनत को देखकर आसपास के दुकानदार उनसे जुड़ रहे हैं। और उनके द्वारा बनाए जा रहे दोना पत्तल को खरीदने लगे है। इन युवाओं ने दोना पत्तल का निर्माण कर सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने का पहला पढ़ाव तय कर लिया और 15 दिन में ही इन युवाओं ने 16 हजार का मुनाफा कमाकर बता दिया कि अब यह पीछे मुड़कर देखेगे नहीं। युवाओं का कहना है कि गांव में ही अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए राज्य सरकार की रीपा योजना कारगर साबित हो रही है।

जनपद पंचायत बम्हनीडीह से मिली जानकारी के अनुसार सुराजी गांव गौठान योजना के ग्राम पंचायत गोविंदा में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा से जय बजरंगबली युवा समिति के सदस्यो को प्रशिक्षण देकर दोना-पत्तल यूनिट की शुरुआत की गई। इससे जुड़े समिति के सदस्य बताते हैं कि गांव में युवाओं को कोई स्वरोजगार के साधन नहीं होने से सभी बेरोजगार घूम रहे थे जिनके पास खेती किसानी थी वह एक फसल लेने के बाद फिर बेरोजगार हो जाते थे कोई स्थाई रोजगार ना होने के कारण परिवार को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा था। पढ़े-लिखे होने के बाद भी अपना कोई रोजगार नहीं था ऐसे में सरकार की रीपा योजना हम जैसे युवाओं के लिए उन्नति के द्वार लेकर आई। योजना में दोना पत्तल का कार्य 9 मई 2023 शुरू किया। समिति सदस्य रतन माझी, राजेंद्र मांझी, गोरेलाल केवट बताते हैं कि रीपा योजना से उन्हें दोना पत्तल की मशीन मिली। इसके बाद समिति ने 16 हजार रुपए की राशि लगाकर दोना पत्तल बनाने का कच्चा माल खरीदा। मशीन से कच्चा माल को तैयार किया गया फिर उसे आसपास के दुकानदारों को बेचकर 32 हजार रुपए कमाए। दोना पत्तल को तैयार करने में लगाई गई लागत निकालकर समिति को 16 हजार रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। पहली बार में ही मिले मुनाफे को देखकर समूह का उत्साह दुगुना हो गया और अब उसी उत्साह के साथ वह आगे भी बहुत अच्छा कार्य करने की मेहनत कर रहे है।

scroll to top