Close

प्रदेश के किसानों के हित में पूर्व कृषि मंत्री श्री साहू ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से चर्चा कर समाधान करने पर जोर दिया

 

गरियाबंद। पूर्व कृषि मंत्री एवम पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू ने मंत्रालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात किया और उनके संज्ञान में लाकर लोकहित में चर्चा करते हुए आग्रह किया कि किसानों से धान खरीदी की तिथि को बढ़ाई जावे, 25 दिसंबर से पूर्व वर्ष 2017 एवम 2018 के बोनस के भुगतान के पूर्व जिन किसानों की मृत्यु हो गई है, उनका राजस्व रिकार्ड उनके उत्तराधिकारी के नाम में अद्यतम किया जावे,ताकि 25 दिसंबर को ऐसे किसानों के उत्तराधिकारी को बोनस भुगतान किया जा सके, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों का रिकॉर्ड दुरुस्त कर ऐसे किसानों को सम्मान निधि दिया जावे, कृषि उपज मंडी समितयो एवम सहकारी समितियों की गई राजनीतिक नियुक्तियां तत्काल रद्द किया जावे।

श्री साहू ने मुख्यमंत्री एवम दोनो उपमुख्यमंत्री को कार्यभार सम्हाल कर तत्काल मोदी की गारंटी एवम जन कल्याण कार्य शुरू करने पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मैं पिछले 5 वर्ष विकास के कार्य बंद पड़े थे, अब प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार काम करेगी, तेजी से विकास कार्यों को गति दी जाएगी, राज्य की भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि गरीबों का आवास बने, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की मंजूरी दे दी गई है, इससे गरीबों में खुशी का माहौल है।

scroll to top