International Yoga Day 2021: कोरोना महामारी के कारण लगातार दो साल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअली मनाया जा रहा है. विश्व समेत भारत आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. आज का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सातवां संस्करण है. संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक, इस साल का विषय कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबरते समाज के लिए प्रासंगिक है. उसका ये भी कहना है कि योग लोगों को संकट जैसे डिप्रेशन और चिंता से निपटने में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाकर मदद कर सकता है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में 10 बड़ी बातें जानिए
- योग के लाइव कारयक्रम में 15 आध्यात्मिक नेताओं और योग गुरुओं जैसे एस श्रीधरण, चिन्मय पांडे का संदेश होगा
- आयुष मंत्रालय ने 25 फिट इंडिया योग सेंटर की पहचान की है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजुजू सेंटर को सम्मानित करेंगे
- संस्कृति मंत्रालय ‘योग एक भारतीय विरासत’ के नाम से विशेष अभियान 75 सांस्कृतिक विरासत वाली जगहों पर चलाएगा
- अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है और मंत्रालय के सभी निकायों की सक्रिय भागीदारी होगी
- आयुष मंत्रालय का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस करीब 190 देशों में मनाया जाएगा
- हरियाणा और मध्य प्रदेश विशाल टीकाकरण अभियान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित करने जा रहे हैं
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि आज एक दिन में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है
- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि टीकाकरण अभियान में 2,50,000 लोगों को डोज लगाना है
- 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के तौर पर घोषित किया
- हर साल करोड़ों लोगों को एक जन आंदोलन की भावना के नाम पर योग से परिचित कराया जाता है
ये भी पढ़ें- एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा, कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, जानें- किसे मिलेगी अनुमति
One Comment
Comments are closed.