Close

वशिष्ठ योग आश्रम के तत्वावधान में रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में दो दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर, वशिष्ठ योग आश्रम के तत्वावधान में रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में दो दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पूर्व सोमवार 20 जून को हुआ। कार्यक्रम का समापन कल 21 जून को  होगा । कार्यक्रम के आयोजक सुहिणी  सोच और शंकरनगर-शांतिनगर पूज्य सिंधी पंचायत थी। आज  सुबह 6 से  7:30 बजे आयोजित इस योग कार्यक्रम में रायपुरवासियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  कार्यक्रम में पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश संत डॉ. युधिष्ठिर लाल  विशेष रूप से शरीक हुए, उनके अलावा मुख्य रूप से योग गुरु धीरज, गुरु माता अंकिता, योग गुरु गिरीश आहूजा, मुरलीधर शादीजा, अनिता लढा, अशोक मखीजा एवं चेतन तारवानी उपस्थित थे।
इस अवसर पर योग गुरु धीरज जी ने  कहा कि सही योग जीवन में रूपांतरण  लाता है। उन्होंने योग की बारीकियों को बताते हुए योग भी करवाया। उन्होंने कहा कि  हस्तोत्तन आसान, अधोमुख स्वान आसान, वशिष्ठ प्राणायाम जो वशिष्ठ योग की देन हे जिसे सभी व्यक्ति आसानी से कर सकते हैं। योग गुरु धीरज ने कहा कि योग कोरोना के लिए संजीवनी जैसा है। योग से भरपूर आक्सीजन मिलता है। योग अनिद्रा वालों  के लिए नीद की दवा है। उन्होंने कहा कि सही, प्राचीन  ,सनातन
और वास्तविक योग  से  निरोगी तन-मन पा सकते हैं। स्वागत भाषण योगगुरु गिरीश आहूजा ने दिया और कार्यक्रम का संचालन सीए चेतन तारवानी ने किया।

 

One Comment
scroll to top