मुंबई: डिजिटल हेल्थकेयर कंपनी फार्मईजी ने शुक्रवार को 6300 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे में जानी-मानी डायगोनिस्टक चेन चलाने वाली कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. इस सौदे में थायरोकेयर के 62 वर्षीय संस्थापक ए वेलुमणि से नियंत्रण वाली हिस्सेदारी की खरीद भी शामिल है.
कंपनी के बयान के अनुसार, फार्मईजी की पैतृक कंपनी एपीआई होल्डिंग्स ने पुणे में लोनावाला के पहाड़ी शहर में वेलुमणि और उसके सहयोगियों से थायरोकेयर के 66.1 फीसदी शेयरों को 1300 रुपये प्रति शेयर पर खरीदने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. बयान के अनुसार इस हिस्सेदारी की खरीद का मूल्य 4546 करोड़ रुपये है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह सौदा थायरोकेयर की सेवाओं के साथ फार्मईजी की पेशकशों का तालमेल बिठाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भारत के 70 फीसदी लोगों को 24 घंटे के भीतर उनके घरों में रक्त संबंधी नैदानिक रिपोर्ट और दवाएं मिल सकें.’’
फार्मईजी कंपनी दरअसल दवाओं का वितरण करती है. वर्तमान में थायरोकेयर के पास 4,000 साझेदार प्रयोगशालाओं का एक बड़ा नेटवर्क है. जबकि फार्मईजी 6000 डिजिटल परामर्श क्लीनिकों और 90,000 साझेदार खुदरा विक्रेताओं के नेटवर्क के माध्यम से मासिक रूप से 1.70 करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 24 जून को हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, 1.5 लाख में से सवा लाख युवाओं को लगा टीका
One Comment
Comments are closed.