Close

कोरोना की तीसरी लहर से आशंकित राजधानी के व्यापारी, दुकान खोलने के साथ बंद करने पर लिया बड़ा फैसला

रायपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही रायपुर को धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए व्यापारी इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. यही वजह है कि आम दिनों में दुकान को रात 8 की बजाए 7 बजे बंद करने के साथ रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है.

रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि व्यापारियों ने शाम 7 बजे तक अपनी दुकानों को बंद करने के साथ रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिाय है. व्यापारियों ने इस संबंध में स्वेच्छा से निर्णय लिया है, जिससे कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके.

जिला प्रशासन ने रायपुर में रात 8 बजे तक दुकानों को खोलने की छूट दी है, इसके अलावा रविवार को भी दुकानों को रात 8 बजे तक  खोलने की अनुमति प्रदान की है. राजेंद्र जग्गी ने बताया कि रविवार को सभी दुकानें पूर्णतः बंद की जाएगी, ताकि व्यापारी अपने परिवार एवं सामाजिक जीवन का भी आनंद ले सकें. इसके साथ कोरोना के भी खतरे को ध्यान में रखा गया है.

 

 

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: 5 दिन में दूसरी बार 50 हजार से कम आए नए केस, 24 घंटे में 1183 की मौत

One Comment
scroll to top