Close

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र का शिलान्यास किया

रायपुर। डॉ. मनसुख मांडविया केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री महोदय ने रायपुर प्रवास के दौरान क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान (RLTRI) परिसर, रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) शाखा स्थापित करने का शिलान्यास किया | इस दौरान रायपुर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद सुनील सोनी के साथ छत्तसीगढ़ शासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्रीमती रेणु पिल्लै, स्वास्थ्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सिद्धार्थ कोमल परदेसी, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य महानिदेशक, डॉ. अतुल गोयल भी उपस्थित थे | केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, युधिष्ठिर नायक भी उपस्थित थे |

शिलान्यास के पश्चात् माननीय संसद श्री सोनी ने माननीय केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से इस संस्थान परिसर का उपयोग छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर इस परिसर में ही स्थापित करने का अनुरोध किया |

आज के शिलान्यास से छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य अधोसंरचना का प्रारूप माननीय प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रारंभ हो गया है | RLTRI परिसर का उपयोग विश्व स्तरीय स्वास्थ्य अधोसंरचना के लिए किया जावेगा | आने वाले समय में कोरोना महामारी जैसे अन्य आपदाओं में छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाएँ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, छत्तीसगढ़ की स्थापना से उत्कृष्ट प्रबंधन करने में सक्षम होगा |

मंत्री महोदय ने अपने संबोधन में संस्थान परिसर का बेहतर उपयोग करने हेतु माननीय सांसद श्री सोनी द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया |संस्थान के निदेशक, डॉ. कृष्णमूर्ति काम्बले ने अपने संबोधन में माननीय स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया, डॉ. अतुल गोयल, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, नई दिल्ली, सुनील सोनी, माननीय सांसद, रायपुर द्वारा किये गए विशेष प्रयास से छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) शाखा स्थापित करने के भारत सरकार के निर्णय पर अपना आभार प्रकट किया|
अंत में डॉ. प्रशांत कुमार साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी सम्मानीय अतिथियों को धन्यवाद् देकर कार्यक्रम का समापन किया |

scroll to top