Close

चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के मॉडरेटर नायक छत्तीसगढ़ प्रवास पर

० सिनड के पदाधिकारी भी रायपुर व बिलासपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए 12 व 13 जुलाई की तारीख ऐतिहासिक होने जा रही है। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के मॉडरेटर द मोस्ट रेवरेंड बिजय कुमार नायक 12 जुलाई को छत्तीसगढ़ के आत्मिक दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ डिप्टी मॉडरेटर द राइट रेवरेंड पॉल बी. पी. दुपारे, सिनड के कोषाध्यक्ष श्री सुब्रता गोराई भी पहुंच रहे हैं। इनके अलावा यूसीएनआईटी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, प. बंगाल व उत्तरप्रदेश से भी बिशप, पादरियों व सीएनआई के पदाधिकारियों का प्रवास हो रहा है। छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स की अगुवाई में सिनड के पदाधिकारियों के आगमन व कार्यक्रमों की तैयारी चल रही है। बिशप जेम्स ने बताया कि यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ में सिनड के महा धर्मगुरु व डिग्निटरीज एकसाथ आ रहे हैं।

वे कई आत्मिक व विकास कार्यों के लिए मार्गदर्शन देंगे। डायसिस के सचिव नितिन लारेंस, उपाध्यक्ष रेवरेंड के.एम. बर्मन व कोषाध्यक्ष अजय जॉन व कार्यकारिणी सदस्य आयोजनों को सफल बनाने में जुटी है। कई कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि छत्तीसगढ़ आने वाली प्रमुख हस्तियों में प्रेम मसीह पूर्व एमडी यूसीएनआईटी पूणे, संजय सिंह एमडी यूसीएनआईटीए मुंबई, बिशप मनोज चरण इंदौर, रेवरेंड श्रीनिवास एस कोल्हापुर.रेवरेंड एस. एस. गेमल चंडीगढ़, डॉ. लाल बहादूर कांबले नासिक, राकेश छत्री लखनऊ, श्रीमती नलिनी जेम्स रायपुर, श्रीमती रचना सिंह नागपुर व श्री सुमन बिस्वास कोलकाता शामिल हैं।
डायसिस कार्यकारिणी सदस्य रेवरेंड सुनील कुमार, रेवरेंड शैलेष लूक सालोमन, प्रमोद मसीह, मनशीष केजू, वी. नागराजू, जयदीप एस. रॉबिंसन, सुशील गुप्ता, श्रीमती सिल्विया सॉय, सुश्री मुक्ता आसना, श्रीमती रूचि धर्मराज व श्रीमती स्मिता बख्श, डायसिस ऑफिस सुपरीटेंडेंट आलोक रंजन व स्टाफ ने सीएनआई की कलीसियाओं से कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

0 मॉडरेटर का दौरा कार्यक्रम –

12 जुलाई 2023 –
1.- प्रात: 10.30 बजे सेंट जेकब चर्च जोरा, पार्सनेज व चर्च टॉवर का डेडिकेशन
2. – प्रात: 11.15 बजे बिशप्स हाउस चैपल का डेडिकेशन
3. – दोपहर 12 बजे सेंट पॉल्स कैथेड्रल, पार्सनेज व मैरिज हॉल का शिलांयास
4. – दोपहर 12.30 बजे, ग्रेस चर्च ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
5. – दोपहर 1 बजे, सालेम इंग्लिश स्कूल ऑफिस डेडिकेशन
6. – दोपहर 1.15 बजे बजे डायसिस ऑफ छत्तीसगढ़ कांफ्रेंस हॉल डेडिकेशन
7. – दोपहर 1.30 बजे चैरिटेबल मेडिकल डिस्पेंसरी की ओपनिंग, अपोजिट डायसिस ऑफिस
0. – दोपहर 2 से 2.24 बजे – रिजर्व टाइम
8. – शाम 4 बजे – मॉडरेटर का पास्टर्स, सचिवों, कोषाध्यक्षों व चर्च के अगुवों के साथ संवाद
0 – दिल्ली के लिए प्रस्थान

– 13 जुलाई 2023 सिनड के पदाधिकारियों का बिलासपुर प्रवास –
1. प्रांत 8 बजे – रायपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान
2. प्रात: 10 बजे – बर्जेस इंग्लिश स्कूल बिलासपुर में कार्यक्रम
3. प्रात: 11 बजे – सेंट अगस्टीन चर्च बिलासपुर में कार्यक्रम
0 दोपहर – रायपुर के लिए रवानगी

scroll to top