Close

कोरोना वायरस: आज एक भी मरीज की नहीं हुई मौत, 297 नए केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को 297 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि एक भी मरीज आज कोरोना से मौत नहीं हुई है. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 564 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं.

छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 80 हजार 275 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 478 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 517 हो गई है. प्रदेश में आज कुल 36 हजार 56 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. प्रदेश में औसत पॉजिटिव दर 0.8 प्रतिशत हो गया है.

अब तक 27 लाख 26 हजार से अधिक लोगों को दी गई दवा

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 27 लाख 26 हजार 272 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयों की किट वितरित की गई है. विभाग ने कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों और सर्विलेंस टीमों ने दवाईयों की किट निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के अच्छे परिणाम आए हैं. इससे पूरे प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को रोकने में मदद मिली है.

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अब तक (11 जुलाई तक) कोरोना के लक्षण वाले 11 लाख 72 हजार 121 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराया है. जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे इसके लक्षण वाले 10 लाख 72 हजार 607 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराया गया है. मितानिनों और सर्विलेंस टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों व कन्टेनमेंट जोनों में एक्टिव सर्विलेंस के दौरान मिले 4 लाख 81 हजार 544 व्यक्तियों को भी कोरोना के इलाज और बचाव के लिए दवाईयां दी गई हैं.

 

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में देश में आए 32,906 नए कोरोना मरीज, बीते दिन 2020 मौत

One Comment
scroll to top