Close

Big News: एस्मा लगाए जाने के विरोध में संविदा स्वास्थ्यकर्मी , CMHO को सौंपा सामूहिक इस्तीफा

Advertisement Carousel

बलौदाबाजार। संविदा स्वास्थ्यकर्मी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर पड़ता देख सरकार ने एस्मा लगा दिया, जिसके बाद कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अब भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिले के करीब 500 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.



बता दें कि, सरकार के एस्मा लगाए जाने के विरोध में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी उतर गए हैं. प्रदेश शासन के एस्मा लगाए जाने और जिला स्वास्थ्य अधिकारी से पत्र मिलने के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी और कलेक्टर को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है.

वहीं इस्तीफा देने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि, दमनकारी नीति नहीं चलेगी. सरकार ने 2018 चुनाव से पहले जो वादा किया थे उसे पूरा करें.संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हर्षलता जायसवाल ने बताया कि, सरकार ने एस्मा लगाया है, जिसके विरोध में जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपना सामूहिक इस्तीफा दिया है.

scroll to top