Close

नशा छोड़ो-युवा छोड़ो अभियान पहुंचा आजाद नगर सरोना

० नशा समाज की चुनौती, मिलकर लड़ेंगे – भगवानू

रायपुर। नशा मुक्ति अभियान नशा छोड़ो युवा जोड़ो अभियान लगातार शहर की झुग्गी बस्तियों में जाकर जन जागरुकता ला रहा है, नशीली पदार्थों का दहन कर नशा मुक्त समाज स्थापित करने का संदेश दे रहा है। इसी कड़ी में नशा जोड़ो युवा अभियान दल रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आजाद नगर सरोना पहुंचकर को नशा से होने वाली हानि और परेशानी बताते हुए लोगों नशा से दूर रहने का घर घर जाकर संदेश दिया। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के संयोजक अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा नशा ने हमारे देश, प्रदेश और समाज का बहुत नुकसान किया है, नशा से कई घर परिवार बिखर गया, कई लोग बर्बाद हो गए अब नए नए प्रकार का नशा युवाओं को अपने गिरफ्त में लेकर है युवाओं को गुलाम बना रहा जिससे आजाद करने का समय गया है, नशा हमारे उन्नति और तरक्की का सबसे बड़ा रोड़ा है इससे खुद भी दूर रहे है और लोगों को भी दूर रखें ।

कार्यक्रम प्रभारी आशीष तांडी ने कहा युवा समाज की रीढ़ है युवाओं को नशा जैसे समाजिक बुराई से दूर रहने की जरूरत है। नशा मुक्त समाज से ही स्वास्थ्य समाज की स्थापना होगी खुशहाल समाज की स्थापना होगी । नशा छोड़ो युवा जोड़ो अभियान के महासचिव जितेंद्र नायक ने कहा नशा समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है इससे मिलकर लड़ने की आवश्यकता है, नशे के खिलाफ समाज में एक माहौल बनाने की जरूरत है। युवा प्रभारी बिट्टू क्षत्रि ने कहा युवा वर्ग को जगाना है, सही राह दिखाना और नशा मुक्त समाज के लिए शपथ लेना है। राजधानी यादव समाज के अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने कहा नशा छोड़ो युवा जोड़ो कार्यक्रम समाज में एक क्रांतिकारी कदम है इस कार्यक्रम के। माध्यम से भगवानू भैया में नशा मुक्त समाज के लिए जो कदम बढ़ाया है उसे सब मिलकर पूरा करेंगे। अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगवानू नायक, आशीष तांडी, जितेंद्र नायक, युवा प्रभारी बिट्टू क्षत्रि, पुरुषोत्तम यादव, युवराज यादव, रमेश यादव, प्रेम कुमार, देवाशीष नायक, गोपाल कुम्हार, कुरपति सोना, शशि क्षत्रि सहित बड़ी संख्या में अभियान से जुड़े कार्यकर्ता जुड़े।

scroll to top