Close

आपको गैस सब्सिडी मिल रही है या नहीं, आसानी से ऐसे कर सकते हैं चेक

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बीच उपभोक्ताओं में सब्सिडी को लेकर कई शंकाएं रहती हैं. जैसे सब्सिडी मिलेगी या नहीं. यदि सब्सिडी मिलेगी तो कितनी मिलेगी आदि. इन सभी सवालों का समाधान आप घर बैठे कर सकते हैं. कुछ मिनट ही यह पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आई है या नहीं आई और कितनी आई.

आप सब्सिडी दो तरीके से चेक कर सकते हैं. पहले तरीके में आप इंडेन, भारत गैस और एचपी के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं. दूसरा तरीका एलपीजी आईडी के जरिए चेक करने का है. एलपीजी आईडी आपके गैस कनेक्शन की पासबुक में लिखी होती है.

इंडेन के लिए चेक करने का है ये तरीका

  • सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट indianoil.in पर जाकर इसे ओपन करें.
  • इसके बाद एलपीजी सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें, जिसके बाद  एक कम्पलेंट बॉक्स खुलेगा और यहां Subsidy Status लिखकर Proceed बटन को क्लिक कर दें.
  • इसके पश्चात Subsidy Related (PAHAL) के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको नीचे आपको Subsidy Not Received लिखा दिखेगा और इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया बॉक्स खुलेगा जिसें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एलपीजी आईडी के दो ऑप्शन होंगे. आपका गैस कनेक्शन मोबाइल से जुड़ा है तो उसे चुन लें नहीं तो अपनी एलपीजी आईडी उसमें दर्ज कर दें
  • इसके बाद इसे वेरिफाई करके सबमिट कर दें. इसके पश्चात बुकिंग डेट जैसी मांगी जानकारी भरने पर आपको सब्सिडी की जानकारी मिल जाएगी.

एचपी या बीपीसीएल से सिलेंडर बुक करने पर ऐसे चेक करें  

एचपी  या बीपीसीएल से सिलेंडर बुक करने पर जानकारी हासिल करने के लिए एक एक कॉमन वेबसाइट है, जिससे इसको चेक किया जा सकता है.

  • सबसे पहले http://mylpg.in पर जाकर अपनी 17 डिजिट की एलपीजी आईडी दर्ज करें.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें. फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी डालकर पासवर्ड जनरेट करना होगा.
  • इसके बाद आपको ई-मेल पर एक एक्टीवेट करने का लिंक मिलेगा, उसको क्लिक करने आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा. इसके बाद mylpg.in पर जाकर आप लॉग-इन कर लें.
  • आपका आधार यदि एलपीजी अकाउंट से जुड़ा है तो उस पर क्लिक करने पर View Cylinder Booking History/subsidy transferred के ऑप्शन दिखेंगे और यहां पर सब्सिडी आपके बैंक अकाउट में आने है या नहीं आने की आपको जानकारी मिल जाएगी.\

 

यह भी पढ़ें- एडीबी बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत किया, कोरोना बनी वजह

One Comment
scroll to top