Close

मणिपुर हिंसा के खिलाफ राजधानी के सभी चर्चों में हुई कैंडल सेरेमनी, कैंडल मार्च भी

रायपुर। मणिपुर में तीन महीने से जारी हिंसा व मानवता को रौंदने वाली घटनाओं के खिलाफ रविवार को राजधानी में सभी चर्चों में कैंडल सेरेमनी की गई। साथ ही कैंडल मार्च कर मणिपुर में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। राज्य व केंद्र सरकार से मांग की गई कि वे तत्काल शांति स्थापित करें।

आर्च बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर और बिशप अजय उमेश जेम्स की अगुवाई में सेरेमनी हुई।सेंट जोसफ कैथेड्रल बैरबाजार से आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, फादर जोस फिलिप, विकर जनरल फादर सेबेस्टियन पी, सेंट पॉल्स कैथेड्रल सीएनआई में पादरी सुनील कुमार व पादरी सुशील मसीह, नवा रायपुर खड़वा में डीकन एमआर पटरस,मारथोमा चर्च, सेंट जैकब चर्च जोरा में पादरी अब्राहम दास, सेंट मैथ्यूस चर्च में पादरी असीम प्रकाश विक्रम, भनपुरी कैथलिक चर्च फादर जोसेफ पी. और फादर साबू एमजे की अगुवाई में श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च का ्ायोजन किया गया। महिलाओं और बच्चों ने हो तख्तियां थम रखी थी। जिन पर लिखा था ..
1. मणिपुर हिम्मत रखो… ईश्वर आपके साथ है
2. मणिपुर में बच्चों, व बुजुर्गों पर रहम करो
3. मणिपुर में शांति स्थापित हो.
4 मणिपुर में वर्गीय हिंसा बंद हो
5 धर्म स्थलों को अपवित्र कर जलाना बंद करो
6. महिलाओं से अनाचार व अत्याचार बंद हो
7. प्रभु देख रहे हैं, सरकार अपना धर्म – कर्तव्य निभाए

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ डायसिस के पदाधिकारी, चर्च कमेटी, महिला सभा, युवा सभा, सन्डे स्कूल, क्वायर, प्रगतिशील कुंडुख उरांव समाज, अखिल भारतीय ईसाई महा संघ अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन समेत राजधानी के अनेक चर्चों और डिनामिनेशंस शामिल हुए।

scroll to top