Close

गांधी चौक में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय धरना

धमतरी। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ,धमतरी जिला द्वारा तहसील ऑफिस गांधी चौक के प्रांगण में भारी बारिश में राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया.
इस कार्यक्रम को सबल प्रदान करने दिल्ली से आए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा , श्याम मनोहर सिंह श्रीमती मंजू सिंह श्रीमती इंदु यादव के द्वारा महात्मा गांधी के चित्र डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के चित्र ,डॉक्टर बी आर अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्जित कर धरना प्रारंभ किया गया

पार्टी के राष्ट्रीय श्री संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा की पूर्व सरकारों के द्वारा हुए समझौते एवं वन भूमि अधिनियम 2007 के प्रावधानों का छत्तीसगढ़ की सरकारों ने हमेशा उपेक्षा की है.यह आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल राजनीतिक पक्षपात के आधार पर आदिवासियों का अहित कर रही है उन्हें पट्ठे की भूमि का आवंटन जल्द करना चाहिए।

राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आदिवासी क्षेत्र में लगातार पट्ठे दे रही है परन्तु नगरी नागरिक क्षेत्र के आदिवासियों का हक मार रही है.उन्होंने आगे कहा के राज्य शासन जनता के सवालों से दूर रहना चाहती है जनता की अभिव्यक्ति को दबाना चाहती है.गरीब आदिवासी लोग ग्राम -उमरा देहांन, बोईरनाला, ढ़ेलकाभर्री, कुसुमभर्री, देवभर्री, ऊपरखरखा के प्रभावित आदिवासी लोग भारी तादाद में भारी भारिश के बावजूद उपस्थित थे.

दिल्ली से आए पार्टी उपाध्यक्ष मुकेश चन्द्र ने आंदोलन को अपना समर्थन व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं छत्तीसगढ़ पार्टी इकाई को धन्यवाद दिया.सभा को पार्टी के अध्यक्ष अशोक पंडा , पार्टी के महासचिव श्याम मनोहर सिंह,श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती इंदु यादव ,शिव नेताम ने संबोधित कियाक्षेत्र के आदिवासी साथी गण, प्रभावितों के परिजन महिला एवं बुजुर्ग भारी तादाद में भारी भारिश के बावजूद उपस्थित थे

scroll to top