Close

प्रयागराज: किसान ने रोका बड़ा हादसा, टूटी पटरी देख किसान ने गमछा लहराकर रोकी गंगा गोमती एक्सप्रेस

नेशनल न्यूज़। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के शुक्रवार को एक किसान की समझदारी के चलते लालगोपालगंज स्टेशन से पहले एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरसल, प्रयागराज से लखनऊ के बीच चलने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस लखनऊ जाते समय लालगोपालगंज स्टेशन के पास रेलवे लाइन टूटी थी। तभी एक किसान ने लाल गमछे के सहारे ट्रेन को रोक लिया।

इसके बाद रेलवे लाइन दुरुस्त कराई गई और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। मामला सुबह लगभग सात बजे का बताया जा रहा है। गंगा गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज के प्रयाग संगम घाट से लखनऊ के लिए जाती है। वहीं बब्बू की समझदारी पर रेलकर्मियों समेत यात्रियों ने उन्हें खूब धन्यवाद दिया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि लालगोपालगंज और रामचौरा रेलवे स्टेशन के बीच पटरी क्रेक होने की सूचना है। काशन लगाकर ट्रेन को सुरक्षित आगे बढ़ा दिया गया है।

 

scroll to top