Close

रायपुर के सभी सेंटर में कोरोना टीकाकरण जारी

रायपुर। राजधानी रायपुर के सभी सेंटर में आज टीकाकरण जारी है. जिले को आज 65040 डोज मिले हैं. 50 हजार डोज कोविशील्ड और 15040 डोज को-वैक्सीन के प्राप्त हुए हैं. अब पहले एवं दूसरे डोज के लिए भटक रहे लोगों को को राहत मिलेगी. लेकिन इस बार भी पहले आओ पहले लगवाओ फार्मूला अपनाया गया है.

टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर राजीव पांडे ने बताया कल 5 अगस्त से रायपुर जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन लगाया जाएगा.

ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवाया है. हेल्थ विभाग रायपुर ने उन सभी व्यक्तियों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं, जिन व्यक्तियों का दूसरा डोज बचा है वे सभी वैक्सीन जरूर लगवा लें.

ग़ौरतलब है कि टीका के कमी के कारण तीन और चार अगस्त को लोग टीका केंद्र से निराश होकर लौट रहे थे, क्योंकि टीके की कमी के कारण वैक्सीन सेंटर बंद कर दिये गए थे. कुछ में दोपहर बाद टीका ख़त्म हो गया था.

 

यह भी पढ़ें- FDI कानून उल्लंघन के मामले में ED का फ्लिपकार्ट को नोटिस, भरना पड़ सकता है 10,000 करोड़ का जुर्माना

One Comment
scroll to top