राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी / NTA ने JEE Mains सेशन-2 परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही एजेंसी ने फाइनल अंक भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त हुए हैं। परीक्षा के परिणाम के जारी होन के बाद लाखों की संख्या में छात्रों को राहत मिली है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
इनके परिणाम नहीं हुए जारी
देर रात को जारी हुए परिणाम
जेईई एडवांस के लिए आवेदन आज से
कैसे चेक करें अपना परिणाम?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- अब आपको हों पेज पर ही सेशन-2 के परिणाम से संबंधित लिंक प्राप्त होगा।
- इस पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे आवेदन क्रमांक और रोल नंबर को दर्ज कर के लॉगिन करें।
- अब आपका स्कोरकार्ड आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
यह भी पढ़ें:- खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ से तीन की मौत
0 Comments