Close

अशोक गहलोत ने कहा,- ‘भूल जाओ और माफ करो’ की भावना से लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में जुटना होगा

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को ‘‘भूल जाओ और माफ करो’’ की भावना के साथ लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में लगना होगा. राजस्थान में लगभग एक महीने से जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच विधानसभा का सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है.

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस की लड़ाई तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र को बचाने की है. पिछले एक माह में कांग्रेस पार्टी में आपस में जो भी मतभेद हुआ है, उसे देश के हित में, प्रदेश के हित में, प्रदेशवासियों के हित में और लोकतंत्र के हित में हमें भुलाना होगा और माफ करके आगे बढ़ने की भावना के साथ लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में लगना है.’’

उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट व कांग्रेस के 18 अन्य विधायक मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व से कथित तौर पर नाराज थे. साथ ही वे सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद लगभग एक महीने बाद जयपुर लौटे हैं.

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि भूल जाओ और माफ करो की भावना के साथ ‘लोकतंत्र की रक्षा करना’ हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. देश में चुनी हुई सरकारों को एक-एक करके तोड़ने की जो साजिश चल रही है, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में सरकारें जिस तरह गिराई जा रही हैं. ईडी, सीबीआई, आयकर, न्यायपालिका का जो दुरुपयोग हो रहा है. वह लोकतंत्र को कमजोर करने का बहुत खतरनाक खेल है.’’

scroll to top