Close

बेंगलुरू हिंसा: मेरठ के शख्स ने आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले के सिर पर रखा 51 लाख का इनाम, केस दर्ज

मेरठ : बेंगुलुरू में हुई हिंसा के मामले में मेरठ से एक विवादित बयान सामने आया है. मेरठ के शाहजेब रिजवी ने ये बयान दिया है. शाहजेब ने कर्नाटक के विधायक के भतीजे का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. फिलहाल, पुलिस ने शाहजेब के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मेरठ के शाहजेब रिजवी ने अपने बयान के वीडियो भी वायरल किए हैं. इन वीडियो में शाहजेब रिजवी ने कहा कि हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उसका सिर कलम करके लेकर आने वाले को उनका समाज 51 लाख का नगद पुरस्कार देगा. इस पुरस्कार की रकम पूरा समाज इकट्ठा करने में मदद करेगा.

मेरठ पुलिस ने दर्ज किया केस
इस तरह के सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले बयान पर अब मेरठ पुलिस का एक्शन भी सामने आया है. मेरठ पुलिस ने थाना फलावदा में शाहजेब रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही अब इसके अन्य मुकदमे भी खंगाले जा रहे हैं. जिसके बाद एक मुकदमा मेरठ के थाना सरधना में भी शाहजेब रिजवी के खिलाफ पाया गया है. मेरठ पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है.

शाहजेब रिजवी पर जरूरत पड़ी तो लगेगी रासुका
फिलहाल, पुलिस की टीमें लगातार शाहजेब की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि उसने शाहजेब ने लोगों से चंदा इकट्ठा करके 51 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है, हालांकि जांच में पता चला कि उसका कोई साथ नहीं दे रहा. पुलिस के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो रासुका के तहत भी करवाई की जा सकती है.

जानें क्या हुआ था बेंगलुरू में
गौरतलब है कि बेंगलुरु में हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में कई लोगों की जान चली गईं. वहीं, 250 से ज्यादा लोग घायल बताए गए. इसके अलावा करीब 250 गाड़ियों में आग लगा दी गई. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में सैंकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरू के जिस इलाके में ये हिंसा वहां हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया.

scroll to top