Close

स्वतंत्रता हमें एकता, भाईचारे के साथ रहने की देती है सीख

० स्वतंत्रता दिवस पर कृष्णा विहार कॉलोनी में फहराया तिरंगा

जांजगीर-चांपा। कृष्णा विहार आवासीय सहकारी समिति मर्यादित घुठिया में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन करते हुए आन बान शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। इस मौके पर कॉलोनीवासियों ने राष्ट्रगान गाकर, देशभक्ति नारे के जयघोष करते हुए एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता एवं डांस के माध्यम से इस दिवस और भी सार्थक बना दिया। इस मौके पर कॉलोनी के वरिष्ठजनों ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें एकता, भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा देती है, एकता के साथ रहने से कोई भी विदेशी ताकतें हम पर राज नहीं कर सकती। शहीदों ने जिस तरह से अपनी कुर्बानी देकर हमें आजाद कराया है, उसे हमें कभी नहीं भूलना है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत पर डांस किया। ख्वाहिश शर्मा ने ये वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू, पर अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया, तो प्रखर पटेल ने तेरी मिट्टी में मिल जवां गीत पर डांस करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। काव्या राठौर ने मोहनी अट्टम नृत्य करते हुए सभी को सम्मोहित कर दिया। इसी प्रकार उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के अच्चुतम केशवं सुनाकर देशभक्ति के साथ भक्तिमय माहौल बनाकर कार्यक्रम में चारचांद लगा दिए। रूचि राठौर ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता सुनाई। विजय राठौर ने मेजर फिल्म के गीत को गाकर देशभक्ति और देश पर मर मिटने का जज्बा पैदा किया। हर्ष कुमार जब देशभक्ति गीत पर थिरके तो सभी ने तालियों से उनका अभिवादन किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संबोधित करने वालों में एनपी बरगाह, केसी अग्रवाल, जेआर साहू, अवधराम राठौर, रमेश राठौर, रविन्द्र राठौर, प्रणेश शर्मा, श्रीमती जयंती यादव आदि शामिल है। मंच संचालन देवेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर सभी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश में गांव की एक मुट्ठी मिट्टी को भी एकत्रित किया।

scroll to top