Close

सर्वे: ब्राजील में 89% लोग कोरोना वैक्सीन के लिए उत्सुक, 9% ने कर दिया इनकार

ब्रासीलिया: अमेरिका के बाद दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित ब्राजील है. ब्राजील में कोरोना से एक लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. यहां किए गए एक नए सर्वे के अनुसार, 89 फीसदी ब्राजीलियाई कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनते ही उसे इस्तेमाल करना चाहते हैं. 9 फीसदी लोगों ने वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया और 3 फीसदी लोग इस पर विचार कर रहे हैं.

11 अगस्त को किए गए सर्वे में शामिल लोगों में से 46 फीसदी को उम्मीद है कि वैक्सीन 2021 की पहली छमाही तक तैयार हो जाएगी और 22 फीसदी अगले साल के अंत तक उपलब्धता चाहते हैं. 25 फीसदी लोगों को वैक्सीन इसी साल के अंत तक आने की उम्मीद है. दरअसल, ब्राजील में दो वैक्सीन का टेस्ट तीसरे और अंतिम चरण में है.

ब्राजील में कोविड-19 से 1 दिन में 620 मौतें
ब्राजील में कोविड-19 से एक ही दिन में 620 मौतें दर्ज की गई हैं. इन आंकड़ों के साथ देश में संक्रमण से हुई कुल मौतों की संख्या 107,852 हो गई. कोविड-19 टेस्ट में एक ही दिन में 23,101 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मामलों की कुल संख्या 3,340,197 हो गई है.

कोविड-19 के कारण मौतों की संख्या और संक्रमण के मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. देश का साओ पाओलो राज्य सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र है और यहां संक्रमण के 699,493 मामले सामने आए हैं, जबकि 26,852 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं रियो डी जनेरियो में 194,279 मामलों और 14,562 मौतें और सिएरा में 197,619 मामले और 8,133 मौते दर्ज की गई हैं.

scroll to top