Close

बिहार चुनाव से दल बदल जोरों पर, RJD से निष्कासित दो विधायक आज JDU में शामिल होंगे

पटनाबिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) में दल बदल का काम शुरू हो गया है. एक दिन पहले ही नीतीश सरकार से बर्खास्त किए गए बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक आज लालू यादव की पार्टी आरजेडी में शामिल हो गए. अब खबर है कि आरजेडी से निष्कासित दो विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और प्रेमा चौधरी आज दोपहर तीन बजे जेडीयू में शामिल होंगे. इतना ही नहीं सासाराम से आरजेडी के विधायक अशोक कुशवाहा के भी जेडीयू में शामिल होने की खबर है.

कल आरजेडी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अपने तीन विधायकों प्रेम चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा में आरजेडी के 80 विधायक हैं. विभिन्न मौकों पर तीनों विधायकों ने जदयू का समर्थन किया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की थी.

महेश्वर प्रसाद यादव के बारे में जानें-

महेश्वर मुजफ्फरपुर के गायघाट से आरजेडी के विधायक हैं. साल 1990 में पहली बार विधायक बने और पांच बार विधायक चुने गए. वह करीब 15 साल से आरजेडी से जुड़े रहे.   2000 से 2005 तक बिहार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. हाल ही में महेश्वर लगातार नीतीश कुमार सरकार की नीतियों की तारीफ कर रहे थे.

प्रेमा चौधरी के बारे में जानें-

प्रेमा चौधरी वैशाली जिले के पातेपुर से आरजेडी की विधायक हैं.  दलित समाज से आती हैं. वह आरजेडी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भी रहीं. साल  2000 में पहली बार विधायक बनीं और अबतक तीन बार विधायक चुनी गईं. वह  काफी समय से पार्टी लाइन के खिलाफ चल रही थीं.   इसी साल सीएम नीतीश के मानव श्रृंखला में भी शामिल हुई थीं.

जेडीयू ने पार्टी संविधान तोड़ा- श्याम रजक

श्याम रजक राज्य में आरजेडी की सरकार में मंत्री थे और साल 2009 में वह पार्टी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे. तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्याम रजक को आरजेडी में शामिल करने का एलान किया. रजक ने बदले सुर में कहा, ‘जेडीयू ने पार्टी संविधान तोड़ा है. पार्टी में 99 फीसदी नेता नीतीश कुमार से नाराज हैं, लेकिन वह कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं. मुझे दूसरों का नहीं पता, लेकिन मैं आरजेडी में शामिल हो रहा हूं.’

scroll to top