Close

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 56 हजार के पार खुला सेंसेक्स

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 प्वाइंट से अधिक बढ़कर पहली बार 56,000 के पार चला गया. एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते शेयर बाजार एतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा है.

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 252.54 प्वाइंट या 0.40 फीसदी बढ़कर 56,044.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 66.75 प्वाइंट या 0.40 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 16,681.35 पर था.

HDFC बैंक दो फीसदी चढ़ा

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो फीसदी की तेजी एचडीएफसी बैंक में हुई. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और इंफोसिस में गिरावट देखने को मिली. पिछले सत्र में सेंसेक्स 209.69 प्वाइंट या 0.38 फीसदी बढ़कर 55,792.27 पर और निफ्टी 51.55 प्वाइंट या 0.31 फीसदी बढ़कर 16,614.60 पर बंद हुआ था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 69.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे चढ़कर 74.30 पर पहुंच गया.

 

 

यह भी पढ़ें- 6 महीने बाद न्यूजीलैंड में सामने आया कोरोना का पहला मामला, पूरे देश में तीन दिन के लॉकडाउन का एलान

One Comment
scroll to top