Close

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मोतियाबिंद का हुआ सफल ऑपरेशन, आर्मी अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफल रहा है. गुरुवार सुबह नई दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उनकी आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति का ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में 75 वर्षीय कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को कार्यभार संभाला था.

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, ‘‘भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज (19 अगस्त 2021) सुबह सेना के रिचर्स एंड रेफरल अस्पताल, नई दिल्ली में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.’’

 

 

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी ढेर, सेना के एक जेसीओ शहीद, एनकाउंटर जारी

One Comment
scroll to top