Close

इन शेयर्स ने निवेशकों के पैसे को बढ़ा दिया कई गुना, जानें इनके बारे में

यह जरूरी नहीं कि सिर्फ बड़ी कंपनियां ही शेयर बाजार में तगड़ा मुनाफा कराती हैं. शेयर बाजार में कई छोटी कंपनियां शानदार रिटर्न दे रही हैं. हम आपको ऐसी चार कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है.

Steel Strip Infrastructure

  • स्टील स्ट्रिप इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने बीते 3 महीने में करीब 635 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
  • 11 मई 2021 को इस कंपनी का शेयर 4.42 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
  • 20 अगस्त 2021 को यह शेयर अपर सर्किट के साथ 43.90 रुपए पर बंद हुआ.
  • 20 अगस्त 2021 को इस शेयर ने 52 हफ्तों का उच्चतम टच किया है.
  • कंपनी का मार्केट कैप इस वक्त करीब 37 करोड़ रुपये है.

Aditya Vision

  • इस कंपनी का मार्केट कैप इस वक्त 920 करोड़ रुपये है.
  • कंपनी का शेयर बीते 3 वर्ष में करीब 1150 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.
  • कंपनी ने 1999 में लिस्टिंग के समय 15 रुपये में शेयर ऐलाट किया था. वहीं इसकी लॉट 8000 शेयरों की थी.
  • आदित्य विजन के शेयर ने अपनी लिस्टिंग के बाद से अब तक करीब 4890 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने ने करीब 2990 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 20 अगस्त को यह शेयर 690.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.

Raghav Productivity Enhancers Ltd. company

  • इस कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी.
  • इसकी मार्केट कैप 808.49 करोड़ रुपये है.
  • इस कंपनी के शेयर में 2 अगस्त 2021 से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. इसकी वजह है कि इसमें दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने निवेश किया है.
  • कंपनी के शेयर 20 अगस्त को भी 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 819.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
  • कंपनी का शेयर अपनी आईपीओ लिस्टिंग के बाद से 2500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.

Shree Ganesh Remedeej

  • इस कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी.
  • फिलहाल इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 350 करोड़ रुपये है.
  • श्री गणेश रेमेडीज के शेयर अपनी लिस्टिंग के बाद से अब तक करब 1100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 20 अगस्त 2021 को कंपनी का शेयर 352 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.

 

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: बिलासपुर संभाग के इस जिले में आज सबसे ज्यादा मरीज, देखिये प्रदेश का हाल

One Comment
scroll to top