Close

खारून नदी में हुआ नौकायान प्रतियोगिता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – महादेव घाट का नजारा कश्मीर के डल झील से कम नहीं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को राजधानी रायपुर स्थित महादेव घाट पर खारून नदी में पहली बार नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने महादेव घाट पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यहां का सुरम्य माहौल कश्मीर के डच झील से कम नहीं है। सुंदर फूलों से सजी सुसज्जित नौका देखते ही बन रही हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अभिनव प्रतियोगिता के आयोजकों और इसमें भाग लेने वाले नाविकों को अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर नगर निगम रायपुर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, एल्डरमैन, पार्षद गण, कलेक्टर सौरभ कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक सहित नदी के दोनों किनारों में बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में मोहन धीवर, नीलकमल निषाद, लक्की धीवर, टेकराम धीवर, पुरुषोत्तम धीवर, मोहन धीवर, गौतम धीवर, मंगलू धीवर, नागेश्वर, मोहित धीवर, सूरज, नारायण, भोलाराम, ढालूराम, अजय, माखन धीवर, लोकनाथ, सूरज, सुनील, शेषनारायण, अशोक, पुनाराम, गोविंद, पुरुषोत्तम, रमेश, नरहरी सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 

 

यह भी पढ़ें- चूड़ियों से ज्यादा नाजुक साम्प्रदायिक सौहार्द

One Comment
scroll to top