कमजोर वैश्विक संकेतों से भारत में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अक्टूबर वायदा 258 रुपये या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47 हजार 354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछला बंद भाव 47 हजार 612 रुपये था. वहीं चांदी का सितंबर वायदा भी 412 रुपये या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63 हजार 62 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में चांदी का वायदा भाव 63 हजार 474 रुपये पर बंद हुआ था.
डॉलर में तेजी की वजह से सोने की कीमतों में आई गिरावट
सोने की कीमतों में इसलिए गिरावट आई है क्योंकि वैश्विक स्तर पर,डॉलर में तेजी आ गई है, निवेशकों ने इस सप्ताह फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार किया, ताकि महामारी-युग के प्रोत्साहन को कम करने पर संभावित मार्गदर्शन मिल सके. रॉयटर के अनुसार, हाजिर सोना 0.4 प्रतिशत गिरकर 1,796.03 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.6 प्रतिशत गिरकर 1,797.50 डॉलर पर आ गया.
जैक्सन होल सिम्पोजियम से पहले इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. सोने का समर्थन $1796-1784 प्रति ट्रॉय औंस और प्रतिरोध $1822-1834 प्रति ट्रॉय औंस पर है; चांदी को 23.55-23.20 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर सपोर्ट और 24.20-24.55 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर प्रतिरोध मिला है.’
भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का आज का भाव
10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव बुधवार को 390 रुपये की तेजी के साथ 46,650 रुपये पर बिका/पिछले कारोबार में सोना 46,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी पिछले कारोबार से 800 रुपये की वृद्धि के साथ 62,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी.
इन शहरों में 22 कैरेटे और 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
नई दिल्ली और मुंबई में आज 22 कैरेट सोने की कीमतें 46,600 रुपये और 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. वहीं चेन्नई में सोने का भाव 44,850 रुपये है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव भी 60 रुपये की तेजी के साथ 47,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि मुंबई में यह 47,650 रुपये है.
यह भी पढ़ें- पीएमओ तक पहुंचाना चाहते हैं Complain, इस तरह भेजें आपनी शिकायत, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
One Comment
Comments are closed.