Close

फ्लाइट्स में खाना मिलना फिर शुरू होगा, सरकार ने दी पैकेटबंद फूड सर्व करने की इजाजत

सरकार ने  घरेलू उड़ानों के दौरान विमान में प्री-पैक्ड, स्नैक्स, खाना और बेवरेज परोसने की इजाजत दे दी है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तैयार गर्म खाना भी मुहैया कराने की इजाजत मिल चुकी है. इसके साथ ही मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई यात्री मास्क पहनने से इनकार करता है तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है.सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के आदेश में कहा गया है कि पहले से पैक किए गए स्नैक्स, मील्स और वेबरेज उड़ानों में दिए जा सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में तैयार गर्म खाना दिया जा सकता है. मंत्रालय ने कहा है कि प्री पैक्ड खाने के लिए सिंगल यूज ट्रे, प्लेट और कटलरी का ही इस्तेमाल हो.

डिस्पोजेबल ग्लास, बोतल, कैन और कंटेनर में ही चाय, कॉफी और अन्य पेय पदार्थ परोसे जाएंगे. बदले नियमों में कहा गया है कि हर एक मील और बेवरेज सर्व के लिए क्रू को ग्‍लव्‍स का एक नया सेट पहनना होगा. इसके पहले चाय,कॉफी सहित अन्‍य गरम पेय परोसने पर पाबंदी लगाई गई थी. एयरलाइंस को केवल पैक्‍ड फूड आइटम और ठंडे नॉन-अल्‍कोहलिक बेवरेज और पानी की बोतलें देने की इजाजत थी. दरअसल ये पाबंदी कोरोना की महामारी के चलते लगाई गई थीं.

अब विमानों में मनोरंजन की सुविधाओं को भी बहाल कर दिया गया है. शर्त यह रखी गई है कि पैसेंजरों की बोर्ड‍िंग से पहले बैक-ऑफ-सीट इनफ्लाइट एंटरटेनमेंट (आईएफई) स्‍क्रीन को सेनेटाइज किया जाएगा. पैंसेजरों को डिस्‍पोजेबल या सेनेटाइज्ड हेडफोन दिए जा सकते हैं.इसके पहले चाय/कॉफी सहित अन्‍य गरम पेय पदार्थों को परोसने पर पाबंदी लगाई गई थी. एयरलाइंस को केवल पैक्‍ड फूट आइटम और ठंडे नॉन-एल्‍कोहलिक बेवरेज और पानी की बोतलें सर्व करने की इजाजत थी. ये बंदिशें कोरोना की महामारी के चलते लगाई गई थीं.

scroll to top