Close

साइबर हमलों से बचने के लिए जरूरी है बदलते रहें ATM पिन, 7 स्टेप में जानिए तरीका

साइबर हमलों से बचने के लिए अक्सर हम अपने अलग-अलग ऑनलाइन अकाउंट से लेकर डिवाइस में खास पासवर्ड लगाते हैं. ये पासवर्ड हमें इस बात का आश्वासन देता है कि हमारी जानकारी सुरक्षित है, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता. इसलिए अक्सर बैंक से लेकर, सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म तक अपने यूजर्स को लगातार पासवर्ड बदलने की सलाह देते हैं.

बैंकों के मामले में ये बेहद जरूरी है, क्योंकि यहां होने वाले फ्रॉड से आपकी मेहनत की पूरी कमाई अपराधियों के हाथ लग सकती है. बैंक के एटीएम या डेबिट या क्रेडिट कार्ड का पिन सिर्फ 4 डिजिट का होता है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से इसमें बदलाव जरूरी होता है.

ऐसे में महज 7 स्टेप में आप अपने एटीएम कार्ड का पिन बदल सकते हैं.

अपने नजदीक किसी भी बैंक के एटीएम में जाएं. सभी एटीएम में ये सुविधा होती है, कि इसमें किसी भी बैंक के कार्ड के पिन को भी बदला जा सकता है.

मशीन के कार्ड स्लॉट में अपना कार्ड डालें या स्वाइप करें. आपको भाषा के चुनाव के लिए पूछा जाएगा. जो भी भाषा बेहतर लगे, उसे चुनें.

मशीन में आपसे मौजूदा पिन डालने को कहा जाएगा. अपना वर्तमान पिन एंटर करें.

इसके बाद मशीन की स्क्रीन पर अलग-अलग विकल्प आएंगे, जिनमें से एक होगा – पिन बदलाव. इसे सेलेक्ट करें.

यहां स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा- नया पिन एंटर करें. आपको अपना नया पिन एंटर करना है.

इसके बाद स्क्रीन पर एक और मैसेज आएगा, कि नए पिन को दोबारा एंटर करें. आपको अपने पिन को दोबारा डालना होगा.

ध्यान रखना जरूरी है कि जो पिन आपने पहले डाला था, दोबारा पूछने पर भी वही पिन डालना होगा. ऐसा करने पर स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि आपका पिन बदल गया है.

scroll to top