Close

आईपीएल 2022 में दो नई टीमों के लिए बीसीसीआई ने तय किया बेस प्राइस, बोर्ड को ऑक्शन से 5000 करोड़ जुटाने की उम्मीद

आईपीएल 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 में होने वाले अगले एडिशन में दो और फ्रेंचाइजी को शामिल करने जा रहा है. BCCI ने इसके लिए इन टीमों की बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये तय की है. जानकारी के अनुसार बोर्ड नई फ्रेंचाइजी के ऑक्शन के दौरान इस रकम के बढ़कर 5000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जता रहा है. नई फ्रेंचाइजी को लेकर अडानी ग्रुप,आरपीजी संजीव गोयनका ग्रुप और मशहूर फार्मा कंपनी टॉरेंट (Torrent) का नाम सबसे आगे चल रहा है.

IPL में फिलहाल आठ टीमें हिस्सा लेती हैं. हालांकि अगले एडिशन से इसमें 10 टीमें खेलती दिखाई दे सकती हैं. बोर्ड के गवर्निंग काउन्सिल की हाल ही में हुई बैठक में दो नई फ्रेंचाइजी की बिडिंग प्रोसेस को लेकर सभी नियम तय कर लिए गए हैं. BCCI सूत्रों के अनुसार, “कोई भी कंपनी 75 करोड़ रुपये जमा करके बिडिंग डॉक्युमेंट ख़रीद सकती है. पहले बोर्ड नई फ्रेंचाइजी के लिए बेस प्राइस 1700 करोड़ रुपये रखने का सोच रहा था, लेकिन बाद में इसे 2000 करोड़ रुपये पर रखने का फैसला किया गया.”

सूत्रों के अनुसार, “BCCI इन दो नई फ्रेंचाइजी के लिए होने वाली बिडिंग प्रोसेस से 5000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद जाता रहा है. अगले साल टूर्नामेंट में 74 मैच खेले जाएंगे और ये सभी के लिए फायदेमंद होने वाला है.” जानकारी के अनुसार, केवल वो ही कंपनियां इन नई फ्रेंचाइजी के लिए बिडिंग कर पाएंगी जिनका सालाना टर्नओवर 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

इन नई फ्रेंचाइजी के लिए वेन्यू की बात करें तो अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे इस रेस में सबसे आगे हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम और लखनऊ का एकाना स्‍टेडियम दर्शकों को बैठाने की अपनी कैपैसिटी के चलते इन नई फ्रेंचाइजी की पसंद बन सकते हैं.

बता दें कि, इस से पहले इस से पहले IPL के चौथे सीजन में 10 टीमें खेली थीं. कोच्चि टस्कर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया उस समय टूर्नामेंट में शामिल हुई थीं.

 

 

यह भी पढ़ें- बरसात के मौसम में कपड़ों से आ रही है बदबू, इन टिप्स को अपनाकर करें इसे दूर

One Comment
scroll to top