Close

जिले में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शुभारंभ, खिलाडियों ने परंपरागत खेल में खो- खो, कबड्डी इत्यादि मे दिखाई प्रतिभा

 

रायपुर। रायपुर जिले में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ 04 सितम्बर से हुआ, जो 06 सितम्बर तक चलेगा। पहले दिन विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी ने खो-खो, पिट्ठूल, रस्साकसी, रस्सीकूद, कबड्डी फुगड़ी, संखली जैसे सहित अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई।

यह आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, छात्रपति शिवाजी आउटडोर स्टेडियम, नेेताजी सुभाष स्टेडियम, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में हो रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, फुगड़ी, बिल्लस, भौरा, रस्सीकूद, संखली, कुश्ती, बंाटी, पिट्ठूल, खो-खो, गिल्ली डंडा, रस्साकसी इत्यादि खेल जिनमें 18 से कम, 18 से 40 और 40 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो रहे है।

 

scroll to top