Close

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 1172 नए मरीज, 879 हुए ठीक, 14 की मौत

रायपुर . छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के सक्रीय मरीजों की संख्या 21 हजार के पास 20968 हो गई हैं. प्रदेश में शनिवार शाम तक 1172 नए मरीज मिले हैं.  जिसमे रायपुर जिले से 398 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 879 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 14 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम तक जिन 1172 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 398, दुर्ग से 155, बिलासपुर से 96, बालोद से 69 राजनांदगांव, रायगढ़ से 54-54, जांजगीर-चांपा से 46, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 27, महासमुंद, कोंडागांव से 25-25, धमतरी से 23, सरगुजा, बस्तर से 21-21, बलौदाबाजार से 20, गरियाबंद से 18, बेमेतरा से 15, कोरिया से 14, कबीरधाम से 13, कांकेर से 12, मुंगेली से 11, नारायणपुर से 10, बीजापुर से 9, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 5, अन्य राज्य से 3 मरीज की पहचान की गई हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 879 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 45, बालोद से 32, बेमेतरा से 42, रायपुर से 247, धमतरी से 48, बलौदाबाजार से 40, महासमुंद से 26, गरियाबंद से 13, बिलासपुर से 50,   रायगढ़ से 95, जांजगीर-चांपा से 66, मुंगेली से 34, सूरजपुर से 20, बलरामपुर से 11, कोंडागांव से 15, दंतेवाडा से 11, सुकमा से 13, नारायणपुर से 17 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41806 हो चुकी हैं. 20487 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 20968 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 14 लोगों की मृत्यु हुई हैं, जिसमे 7 राजधानी रायपुर से हैं.

scroll to top