Close

महादेव एप ऑनलाइन सट्टा के मुखिया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, भारत लाने की तैयारी

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव के संचालक के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी शुरु कर दिया है। स्पेशल कोर्ट ने विदेश में बैठे महादेव एप के संचालक आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। ईडी ने अब दोनों को विदेश से गिरफ्तार कर भारत लाने की कवायद तेज कर दिया है।

ईडी ने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव के संचालकों और देशभर के विभिन्न राज्यों में इस काले कारोबार को संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली। ईडी ने हवाला के संदेह में जुबेस्ता अस्पताल के संचालक के पुत्र और दामाद के घर पर छापा मारा। ईडी को लीकर और महादेव एप ऑनलाइन सट्टा से जुड़े दस्तावेज मिले। तलाशी के दौरान 2 करोड़ 70 लाख रुपए कैश मिले। स्पेशल कोर्ट में पेश किया। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

scroll to top