Close

गणेश चतुर्थी के दिन से नए संसद भवन में कामकाज होगा शुरू , विशेष सत्र 18 से

नेशनल न्यूज़। संसद के आगामी विशेष सत्र (Parliament Special Session) में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन से नए संसद भवन में कामकाज शुरू होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आयी है, लेकिन तैयारियों एवं चर्चा के हिसाब से बताया जा रहा है कि 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र की शुरूआत पुराने भवन से होगी।

संसद के नए भवन में मंगलवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से कामकाज शुरू हो सकता है। बता दें कि नए संसद भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिसंबर 2020 में किया था और पीएम मोदी ने ही उद्घाटन इसी साल 28 मई को किया था।

 

scroll to top